जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा नेता पिंटू बाबा पर बलात्कार का आरोप, चकिया का आश्रम छोड़ हुए फरार

महिला ने शिकायत करते हुए कहा है कि झाड़-फूंक व विभूति देने के नाम पर उसके साथ दुराचार किया है।  
 

सपा के नेता हैं पिंटू बाबा

अखिलेश यादव के साथ है संपर्क

जिले के कई सपा नेताओं के करीबी

रेप के आरोप के बाद से फरार

चंदौली जिले के चकिया इलाके के रहने वाले एक समाजवादी पार्टी के नेता पर एक महिला ने दुराचार करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर चकिया कोतवाली में सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने शिकायत करते हुए कहा है कि झाड़-फूंक व विभूति देने के नाम पर उसके साथ दुराचार किया है।  


इस मामले में बताया जा रहा है कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा के खिलाफ वाराणसी की रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने दुराचार की शिकायत की है और कहा है कि झाड़-फूंक व ताबीज देने के नाम पर उसके साथ बलात्कार किया गया है। महिला का कहना है कि उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी और उसने पड़ोसियों के कहने पर अपनी सहेली के साथ चकिया के गांधीनगर स्थित पिंटू बाबा से इलाज कराने के लिए आई थी। बाबा ने झाड़ फूंक कर भभूत दिया और इसके बाद 20 जनवरी को दोबारा मिलने के लिए बुलाया।

FIR Rape Allegation Pintu Baba

महिला का कहना है कि जब वह अपनी सहेली के साथ बाबा से  मिलने के लिए पहुंची तो झाड़-फूंक के बहाने बाबा तीन मंजिला आश्रम के कमरे में ले गए। सहेली को दूसरे कमरे के बाहर बैठा दरवाजा बंद कर दिया। महिला का कहना है कि आरोपी पिंटू बाबा ने जबरन उसके साथ दुराचार किया। जब वह चीखने लगी तो उसके जान से मारने की धमकी देने लगे।

इसके बाद सहेली को लेकर कोतवाली पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब काफी दबाव के बाद बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बाबा का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से है और उसने चकिया विधानसभा सीट से टिकट भी मांगा था।

FIR Rape Allegation Pintu Baba

 मामले की जानकारी देते हुए चकिया कोतवाली के कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पिंटू बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही कथित बाबा की गिरफ्तारी करके उचित कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*