जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उधार का बकाया पैसा मांगा तो पान विक्रेता को मार दी गोली, ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

घायल जगदीश व प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आवेश में आए मनबढ़ युवक ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पान विक्रेता के पेट व सर में गोली लग गई और वहीं छटपटाने लगा । फायरिंग करने के बाद गाड़ी सवार युवक फरार हो गये।    
 

मौके पर तीन राउंड गोली चलने से क्षेत्र में दहशत

मुगलसराय नगर क्षेत्र में बुधवार की रात को फायरिंग

देर रात एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा


चंदौली जिले के मुगलसराय नगर क्षेत्र में बुधवार की रात मनबढ़ व्यक्ति द्वारा पान विक्रेता जगदीश चौरसिया को गोली मारने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सरे बाजार से गोली मारकर असलहाधारी फरार हो गए और आसपास गश्त के नाम पर टहलने वाली पुलिस कुछ नहीं कर पायी। इस घटना में गोली पान विक्रेता के पेट व सिर में लगी‌। गोली मारने की वजह बकाया पैसे का विवाद बताया जा रहा है।

Firing on Paan seller

जानकारी के अनुसार यह दुकान रामजी चौरसिया की है, जिस पर उनका छोटा भाई जगदीश चौरसिया (45 वर्ष) बैठा था। चतुर्भुजपुर निवासी रामजी चौरसिया की स्टेशन के ठीक सामने एक मशहूर पान की दुकान है, जहां बुधवार की  रात गोधना गांव निवासी एक व्यक्ति दुकान पर पान खाने आया। पान विक्रेता जगदीश चौरसिया ने जब उस व्यक्ति से पुराना पैसे का हिसाब देने को कहा। इसी पर बात विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पान लेने आए व्यक्ति ने आवेश में आकर अपना असलहा निकाला और दुकानदार पर फायरिंग कर दी।

देखें विडियो - https://twitter.com/chandaulinews/status/1669061984472686593?t=6eXfwhig6Nyg6B_EYr6-KA&s=19

Firing on Paan seller

घायल जगदीश व प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आवेश में आए मनबढ़ युवक ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पान विक्रेता के पेट व सर में गोली लग गई और वहीं छटपटाने लगा । फायरिंग करने के बाद गाड़ी सवार युवक फरार हो गये।    

गोली से घायल दुकानदार को घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जगदीश की हालत नाजुक देख उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । घटना की जानकारी होते  ही क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह एवं मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय मौके पर पहुंच गए हैं और अग्रिम कार्रवाई में लग गए।

Firing on Paan seller

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल ने मौका मुआयना किया और दावा किया कि सारे आरोपियों की पहचान की जा रही है‌। सभी को जल्द से जल्द दबोच लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*