कन्दवा, धीना व सकलडीहा पुलिस ने 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज थाना कन्दवा, धीना, व सकलडीहा पुलिस द्वारा 05 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा इन अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
नाम व पता अभियुक्तगण
1.राहुल कुमार पुत्र श्रीनाथ उम्र 30 वर्ष
2.श्रीनाथ पुत्र स्व0 दूधनाथ उम्र 66 वर्ष
3.राजमती पत्नी श्रीनाथ उम्र 60 वर्ष
निवासीगण ग्राम सकलडीहा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
अपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-197/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट
थाना कन्दवा पुलिस द्वारा इन अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त-
1. बुद्धेश्वर चौबे पुत्र रामवृक्ष चौबे थाना कन्दवा चन्दौली
2. अपराधिक इतिहास-
माननीय न्यायालय से जारी NBW में गिरफ्तारी सम्बन्धित मु0नं0- 583/15 धारा 323/504 भादवि
थाना धीना पुलिस द्वारा इन अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
नाम पता वारण्टी- बनारसी पुत्र स्व0 अदन निवासी ग्राम डिग्घी थाना धीना जनपद चन्दौली
अपराधिक इतिहास-
- मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अपील सं0 -एसटी नं0 2490/1980 त्रिवेणी बनाम स्टेट एसटी नं0 254/1979 धारा 147/148/325/149 भादवि सम्बन्धित मा0मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*