जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपराधियों को जेल भेजने का क्रम है जारी, 4 अपराधी भेजे गए जेल

चकिया पुलिस टीम द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वही बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

चकिया पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार

बलुआ पुलिस ने भी गैंगस्टर एक्ट के 1 अपराधी को भेजा जेल

अपराधियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी

चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वही बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले की पुलिस अधीक्षक का निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा रामदुलारे पुत्र स्वर्गीय बेचूराम निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चंदौली तथा मनाऊ उर्फ निषाद पुत्र रियाज मोहम्मद निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना चकिया जनपद चंदौली व हैदर अली पुत्र अलीम खां निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना चकिया जनपद चंदौली को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

Four Arrested by Chakiya  and Balua Police
वही बलुआ पुलिस टीम द्वारा पंकज कुमार पुत्र शंभूराम निवासी ग्राम निहालनगर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियुक्त के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।

Four Arrested by Chakiya  and Balua Police


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चकिया से उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, उप निरीक्षक हरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश चंद्र पटेल, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार सम्मिलित रहे तथा बलुआ पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जिला जीत सरोज, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेश मौर्य सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*