जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोर्ट के आसपास कर रहे थे 'नाटक', पुलिस ने पहले समझाया, नहीं माने तो भेज दिया जेल

जब अराजक तत्वों नहीं  माने तो तो उन चारों को जिससे किसी संगीन अपराध होने की संभावना न हो जाए इसके लिए उन्होंने तत्काल मौके से निराकरण की कार्रवाई में उन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
 

 अराजकता फैलाने वाले चार युवकों को किया गिरफ्तार

चंदौली पुलिस ने की सख्त कार्रवाई



 

चंदौली जिले के न्यायालय परिसर में अराजकता फैलाने वाले चार लोगों के विरुद्ध चंदौली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर सीआरपीसी धारा 151 के तहत जेल भेज दिया।

बताते चलें कि चंदौली जिले के न्यायालय सुरक्षा में तैनात तैनात हेड कांस्टेबल न्यायालय का भ्रमण कर रहे थे तभी कुछ अराजक तत्व न्यायालय में बैठे अधिवक्ताओं से अमर्यादा फौजदारी हो रहे थे।जिससे न्यायालय कार्य बाधित हो रहा था। इस पर हेड कांस्टेबल राकेश यादव द्वारा उनको समझाया फिर भी जब अराजक तत्वों नहीं  माने तो तो उन चारों को जिससे किसी संगीन अपराध होने की संभावना न हो जाए इसके लिए उन्होंने तत्काल मौके से निराकरण की कार्रवाई में उन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

 जिस के संबंध में स्थानीय थाने पर लाकर चालान भरने व सीआरपीसी 151 की रिपोर्ट तथा आदेश के क्रम में उप जिलाधिकारी महोदय के अभियुक्त गणों को 14 दिवस पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।


गिरफ्तार किए गए आसिफ उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय शौकत अली निवासी वार्ड नंबर 8 आजाद नगर थाना चंदौली, वसीम पुत्र स्वर्गीय नसीम अंसारी निवासी वार्ड नंबर 8 आजाद नगर कोर्ट शंकर जी के मंदिर के पास थाना चंदौली, संदीप सैनी पुत्र संजय माली निवासी वार्ड नंबर 13 राजीव नगर थाना जिला चंदौली, रोहित जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 12 गौतम नगर चंदौली लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजीव कुमार सिंह, राकेश यादव,प्रमोद सिंह, शोभा प्रसाद, शिवनाथ राम, विवेकानंद तिवारी आदि लोग थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*