नई बाजार चौकी प्रभारी की वसूली गैंग में शामिल 4 फरार साथी अरेस्ट, जानिए सबके नाम
पुलिस के साथ मिलकर करते थे वसूली
चौकी इंचार्ज के जेल जाते ही खुली पोल
पेटीएम से पैसा लेकर फंस गए सारे लोग
सकलडीहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली पुलिस को 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो कि नई बाजार चौकी के प्रभारी के साथ रिश्वत लेने के मामले में वांछित चल रहे थे। इन चारों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
बता दें कि सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार चौकी में तैनात भूपेंद्र कुशवाहा व उनके दीवान विनय कुमार यादव द्वारा एक ट्रक से पैसा लेने के मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी मामले में 4 अभियुक्त बचे हुए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सकलडीहा पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था ।
बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना के आधार पर इन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार की गई है। वहीं पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तों में से दो सूरज गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता और सचिन राय उर्फ अंबुजा राय पुत्र विनोद राय बगहीं कुंभापुर के रहने वाले हैं, जबकि विमलेश कुमार यादव उर्फ बल्ली यादव पुत्र यादव नौबतपुर का रहने वाला है। इसके अलावा चौथा अभियुक्त विक्रांत सिंह पुत्र चंद्र भूषण सिंह थाना कन्दवा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
सकलडीहा पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 30 / 2023 धारा 368, 120बी आईपीसी में वांछित अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
वही इस संबंध में सकलडीहा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इन चारों अभियुक्तों द्वारा चौकी प्रभारी के साथ मिलकर से अवैध रुपए लेने के मामले में संलिप्त थे। फरार चल रहे चारों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। साथ ही इनके और भी पुराने अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है ।
इनकी गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक मंगेश शंकर द्विवेदी, उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल दीपू यादव ,कांस्टेबल रवि मद्धेशिया सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*