कंदवा इलाके में देशी शराब के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाये जाने व तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के क्रम में आज थाना कन्दवा में चार लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि उ0नि0 धर्मेन्द्र,का0 कृष्ण कुमार के साथ तलासपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान 02 व्यक्ति कुछ छोले मे लेकर जा रहे थे तभी उ0नि0 द्वारा उन व्यक्तियों को रोककर नाम पता पुछते हुए तलाशी ली गयी जिसने अपना नाम 01- रोशन गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी वार्ड न0 5 धानापुर 02- कन्हैया पुत्र श्याम लाल निवासी अदसड़ थाना कन्दवा के है, जिनके कब्जे से 100 शीशी देशी शराब बरामद हुआ।
उक्त अभियुक्तों को उ0नि0 द्वारा थाने लाकर उनके विरूद्ध मु0अ0स0 79/19 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कि गयी । व इसी समबन्ध मे उ0नि0 ओम प्रकाश चौहान हे0का0 रविन्द्र यादव के साथ सिसौरा नहर पुलिया के चेकिंग कर रहे थे कि तभी दो व्यक्ति कुछ छोले मे लेकर जा रहे थे तभी उ0नि0 द्वारा उन व्यक्तियों को रोककर नाम पता पुछते हुए तलाशी ली गयी, जिसने अपना नाम 01- पिन्टु पुत्र नन्दबिहारी 02- आदित्य सिंह पुत्र राजदेव निवासी मोहनियाँ थाना कैमुर भभुआ(बिहार) के हैं जिनके कब्जे से 60 शीशी देशी शराब बरामद हुआ जिन्हे उक्त उ0नि0 द्वारा थाने लाकर उनके विरूद्ध 0मु0अ0स0 78/19 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कि गयी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*