मुगलसराय में डकैती की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, असलहे भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम मे 12 जुलाई को थाना मुगलसराय उ0नि0 शिवाकान्त पाण्डेय, उ0नि0 राजनारायण पाण्डेय व उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त में मामूर थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति हरिवंशपुर की तरफ जाने वाली रोड पर पावर हाउस के आगे एक दीवार की बाउण्ड्री में एकत्र हुए है तथा संदिग्ध लग रहे हैं।
इस सूचना पर विश्वास करते हुए उ0नि0गण द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ उक्त जगह पर गये तो देखा कि कुछ व्यक्ति बाउण्ड्री वाल के पीछे छिपे हुए और सिगरेट पी रहे है जो कि किसी घर मे चोरी/डकैती करने की बात कर रहे थे कि तभी पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर उन व्यक्तियों पर टार्च की रोशनी जलायी गयी तो व्यक्तियों द्वारा वहां से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा दौडाकर उन्हें पकड़ लिया गया और यहां छिपे रहने का कारण व नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी।
तलाशी के बाद उनके कब्जे से 03 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 03 अदद कारतुस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बाबू सोनकर हम लोगो का साथी व गैंग लीडर हैं। हम लोगों ने अपना परिवार चलाने के लिए व आर्थिक लाभ पाने के लिए गैंग बनाकर बाबू सोनकर के नेतृत्व में लूट व डकैती का काम करते हैं।
इस समय हम लोगो के पास पैसो की काफी तंगी पड़ गयी थी जिस कारण आज हम लोग एकत्र होकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे । उक्त उ0नि0 द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 391/19 धारा 399,402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. बाबू सोनकर पुत्र मेहिलाल निवासी दुल्हीपूर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. छोटक सोनकर पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त ।
3. चांद बाबू उर्फ चैन पुत्र इकबाल निवासी महाबलपूर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4. शक्ति कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी उपरोक्त ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 शिवाकान्त पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 राजनारायण पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3. उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 प्रह्लाद सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
5. हे0का0 सुरेश यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
6. का0 शैलेन्द्र उपाध्याय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*