चंदौली के हिनौता गांव के समीप ट्रेन से कटकर 4 की मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय हिनौता गाव के समीप मंगलवार की रात मालगाड़ी से कटकर महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। मालगाड़ी के चालक ने मंडल मुख्यालय को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना और एसपी हेमंत कुटियाल घटनास्थल पर पहुंच गए। शवों को
May 26, 2020, 21:08 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय हिनौता गाव के समीप मंगलवार की रात मालगाड़ी से कटकर महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। मालगाड़ी के चालक ने मंडल मुख्यालय को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना और एसपी हेमंत कुटियाल घटनास्थल पर पहुंच गए।
शवों को विशेष ट्रेन में रखकर चंदौली-मंझवार स्टेशन पहुंचाया गया। हालाकि देर रात तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे के समीप मालगाड़ी गुजर रही थी। इसकी चपेट में आने से 40 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय किशोरी व 12 वर्षीय बालिका की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
चालक से घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी, एएसपी प्रेमचंद, सदर कोतवाली व अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं डीआरएम पंकज सक्सेना भी जीआरपी जवानों के साथ विशेष ट्रेन से घटनास्थल पहुंचे। पुलिस व जीआरपी ने स्थानीय लोगों से बात कर मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*