जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तीन थानों की पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जाने किसका क्या है अपराध

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा नरेंद्र कुमार पुत्र भगवान निवासी ग्राम ककरही थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस, शहाबगंज पुलिस तथा बलुआ पुलिस टीम द्वारा कुल चार वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा नरेंद्र कुमार पुत्र भगवान निवासी ग्राम ककरही थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध न्यायालय से मुकदमा अपराध संख्या 09/2001 धारा 147, 504, 506 भारतीय दंड विधान वह 198 ए जमीन विवाद अधिनियम के तहत वारंट जारी हुआ था।

Four Warranties arrested

इसी क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा नंबर 497/1912 सरकार बनाम बहादुर पुत्र अलगु तेली निवासी ग्राम चतुभुर्जपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को धारा 379/411 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही बलुआ पुलिस टीम द्वारा सोनू पुत्र बिहारी रामनिवासी ग्राम कैलावर थाना बलुआ जनपद चंदौली तथा रामकिशुन पुत्र धुरा निवासी ग्राम के कैलावर थाना बलुआ जनपद चंदौली को एनबीडब्लू प्रकीर्ण वाद संख्या 576/223 धारा 128 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

Four Warranties arrested

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बलुआ थाने से वरिष्ठ उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विंध्याचल यादव, कांस्टेबल फारूक तथा शहाबगंज पुलिस से उप निरीक्षक अंगद सिंह मयहमराह सम्मिलित रहे। इसके साथ ही सैयदराजा पुलिस टीम से उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह तथा हेड कांस्टेबल दिनेश यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*