अनुभव दुबे ATM बदलकर पैसे लूटने का चलाता था गैंग, मुगलसराय में की थी ये दो घटनाएं
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक फ्रॉड को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक दर्जन से अधिक विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और नगद रुपए बरामद किए हैं। यह शातिर किस्म का फ्रॉड बैंक एटीएम के जरिए लोगों को ठगने और लूटने का काम करता था।
उसकी गिरफ्तारी के बाद बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए जब सूचना मिली तो बीती रात पुलिस ने चेकिंग शुरू की तभी सर्कस रोड, नई बस्ती के पास से रात्रि में एक शातिर फ्रॉड दिखायी दिया। पुलिस ने अनुभव दुबे उर्फ गौरवकांत दुबे को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से इसके 3 साथी भागने में सफल हो गए।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए फ्रॉड अनुभव दुबे के पास से 14 एटीएम कार्ड और 19,500 रुपए नगद बरामद हुए हैं। अनुभव दुबे गोरखपुर जिले का रहने वाला है और वह एटीएम के आसपास अपना जाल बिछा कर लोगों के एटीएम बदलने और उन एटीएम के जरिए लोगों को ठगने और लूटने का काम करता है।
पुलिस से के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अनुभव दुबे ने बताया कि वह और उसके साथी एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनके एटीएम से पैसा निकालने का काम करते हैं और चारों लोग आपस में बांट लेते हैं। अभी जो भी एटीएम उसके पासे से बरामद हुए हैं, वह चारों लोगों ने अलग-अलग जगहों से धोखा देकर प्राप्त किए हैं। सभी लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं और जो भी पैसे मिलते हैं उसे आपस में बांट लेते हैं।
पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि चंदौली जिले के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुगलसराय की शाखा में एक आदमी के एटीएम को बदलकर 61 हजार रुपये अलग-अलग स्थानों से निकाले गए थे। वहीं 19 अगस्त को दुल्हीपुर के पास एक एटीएम से एक लड़की के साथ धोखाधड़ी करके उसके एटीएम को लेकर 22 हजार निकाल लिए थए और 22,400 रुपए की बनारस जाकर खरीदारी भी की थी।
बताया जा रहा है कि अनुभव दुबे के ऊपर कुल 5 मामले दर्ज हैं, जिसमें 2 मामले गोरखपुर और तीन मामले जनपद चंदौली में दर्ज हैं।
इस मामले में मुगलसराय के कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी में रेलवे कॉलोनी चौकी के प्रभारी विपिन सिंह, दुल्हीपुर चौकी के प्रभारी नसीरुद्दीन और शिवाला चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, आफताब अहमद, धीरज कुमार वर्मा, आलोक सिंह तथा रामपाल यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*