जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए कैसे-कैसे भेष बदलकर यात्रियों को लूटता था अजय चतुर्वेदी, ऐसे हुआ गिरफ्तार

 

चंदौली जिले से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर अक्सर सक्रिय रहकर ट्रेन के यात्रियों और अन्य लोगों से पैसे वसूलने वाले एक फ्रॉड को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि यह भेष बदल बदल कर लोगों से ऐसे बैठने का काम करता था। पुलिस के लिए लगभग छह माह से नासूर बना एक ठग आखिरकार रविवार की सुबह अप की हावड़ा जोधपुर में यात्री को झांसा देते समय आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। आरपीएफ सीसीटीवी कैमरा की मदद से ठग को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुटी है।

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर छह माह से एक व्यक्ति कोच अटेंडेंट, पेंट्रीकार कर्मी, टीटीई, आदि का स्वांग रचकर यात्रियों से धन ऐठता रहा। वही ठगी के शिकार यात्री जब इसकी शिकायत जीआरपी व आरपीएफ से करते। तब तक आरोपित स्टेशन से निकल जाता था। इसके अलावा आरोपित वाराणसी कैंट, सिटी स्टेशन आदि पर भी ठगी का काम करता था। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने टीम गठितकर आरोपित की खोजबीन में जुट गये। रविवार की सुबह वह जैसे ही हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में पहुंचा, जवानों ने दबोच लिया। इस दौरान आरोपित के पास मोबाइल, कीपैड, आधारकार्ड, पेनकार्ड, 850 नगद बरामद हुआ।      

 fraud  ajay chaturvedi

 पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वाराणसी शिवपुर पिसौर का निवासी अजय चतुर्वेदी है। वही सुबह आठ से दस बजे तक यात्रियों को ठगी का शिकार बनाता था। इसके बाद लौट जाता था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपित को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। जीआरपी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*