जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

50 हजार के साथ पकड़ा गया जालसाज, लोगों को खाते से उड़ाता था पैसे

सैयदराजा थाना क्षेत्र के लछिमन गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया था कि एक जालसाज ने उनसे फ्रॉड करके उनके खाते से पैसा निकाल लिया है। इस पर पुलिस ने अलर्ट होकर उस जालसाज पर शिकंजा कसने की कोशिश की।
 

सैयदराजा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने दबोचा

 ₹50000 नगद और घटना में उपयोग किया फोन बरामद

  बलुआ थाना इलाके का रहने वाला शातिर जालसाज


चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को नौबतपुर शराब ठेके के पास से साइबर क्राइम करने वाले एक जालसाज को धर दबोचा है। उसके पास से फ्रॉड करके निकाले गए ₹50000 नगद और घटना में प्रयुक्त रियल मी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इसको लेकर थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने उससे तमाम तरह की पूछताछ की और विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। 

 जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के लछिमन गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया था कि एक जालसाज ने उनसे फ्रॉड करके उनके खाते से पैसा निकाल लिया है। इस पर पुलिस ने अलर्ट होकर उस जालसाज पर शिकंजा कसने की कोशिश की। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्साहित जालसाज को नौबतपुर के शराब ठेके के पास दबोच लिया। सूचना के अनुसार पकड़े जाने के बाद जब उसे सैयदराजा कोतवाली में लाकर पूछताछ की गई तो मामले का पता चला उसके पास से ₹50000 नगद बरामद किए गए हैं। साथ ही साथ जालसाजी के दौरान उपयोग में लाए गए रियल मी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

Fraud Arrested

पकड़े गए शातिर जालसाज का नाम अजीत कुमार है और यह बलुआ थाना इलाके के सिंगहा गांव का रहने वाला है।

 इस जालसाज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सैयदराजा थाने के कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह, निरीक्षक श्रीकांत पांडे, साइबर सेल के प्रभारी शरद गुप्ता और हेड कांस्टेबल पवन यादव, अशोक शर्मा और मनोज चौधरी समेत तमाम लोग उपस्थित शामिल थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*