जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आदर्श शिक्षक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, मदरसा का प्रबंधक बनकर कर रहा था काम

इबरारूलहक कूटरचित पत्रों के माध्यम से  प्रबंधक बताते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी गुमराह करने की कोशिश किये हैं। उनके समक्ष पत्र प्रस्तुत कर संस्था के कार्य में अवरोध एवं विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करते रहते हैं।
 

 मदरसा के प्रधानाचार्य के विरुद्ध फर्जीवाड़ा का मामला

 प्रबंधक की सील मोहर के दुरुपयोग का आरोप

 धानापुर पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

 जानिए पूरा मामला

चंदौली जिले के धानापुर थाना अंतर्गत कस्बा स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम के आदर्श शिक्षक ने धोखाधड़ी से मदरसा का प्रबंधक बताते हुए और प्रबंधक का पद का अनुमोदन प्राप्त हुए बिना प्रबंधक की सील मोहर का प्रयोग किया, जिसको लेकर धानापुर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

आपको बता दें कि धानापुर कस्बा स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद ने कोर्ट में यह शिकायत किया था कि कस्बा निवासी इबरारूल हक अपने आपको मदरसा का प्रबंधक बताते हुए कूट रचित आदेश पत्र तैयार कर प्रधानाचार्य के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उन्होंने प्रबंधक पद का अनुमोदन प्राप्त हुए बिना प्रबंधक की सील मुहर का प्रयोग किया और अनाधिकार कूटरचित प्रपत्र तैयार कर विभिन्न शासकीय कार्यालयों में प्रस्तुत कर गलत आदेश प्राप्त करने एवं प्रधानाचार्य की वैध सेवा को समाप्त किये जाने की कार्यवाही किया है।


मोहम्मद खालिद ने यह भी शिकायत किया है कि बिना प्रबंधक हुए अबरारुल हल अपने मकान पर प्रबंधक अंजुमन मदरसा मिस्बाहुल उलूम का बोर्ड लगाया है और मदरसा के काम में अवरोध डालने के साथ ही संस्था में तथाकथित रिक्त पदों पर नियुक्ति के नाम पर धनउगाही का प्रयास किया है। इसके अलावा भी वे उक्त मदरसा में बिना वजह अधिकार विहीन गतिविधियों को संचालित कराते रहते हैं।  एक दिन तो सुफियान खां को भेजकर मदरसा में विडियोग्राफी कराया।जिससे पूछने पर उक्त शख्स ने कहा कि हमको प्रबंधक साहब और मेरे पिता शाहनवाज, जो मदरसा के प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य हैं, के द्वारा विडियोग्राफी करने एवं संस्था की जांच करने के लिए निर्देश दिया गया है। 

इबरारूलहक कूटरचित पत्रों के माध्यम से  प्रबंधक बताते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी गुमराह करने की कोशिश किये हैं। उनके समक्ष पत्र प्रस्तुत कर संस्था के कार्य में अवरोध एवं विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करते रहते हैं। मोहम्मद खालिद की माने तो उन्होंने थाना प्रभारी से यह शिकायत किया, किंतु कोई कार्यवाई नहीं हुई। लाचार होकर न्यायालय की शरण में गए और न्याय की गुहार लगाई। जिस पर कोर्ट ने धानापुर पुलिस को आदेश दिया कि वह उक्त आरोपियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करें। 

Fraud Case Against
वर्षों पहले जब जिस व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक एवं तत्कालीन बीएसए ने आदर्श शिक्षक के तमगे से नवाजा था, पुलिस ने उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जी हां ये आदर्श शिक्षक कोई और नहीं, कस्बा निवासी अबरारूल हक हैं। जो घर मे ताला बंद कर पूरे परिवार सहित अन्यत्र फरार हो गए हैं। जो पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।


इसी क्रम में धानापुर थानाअध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि अबरारूलहक एवं उनके दो सहयोगियों के विरूद्ध धारा 467, 468, 471, 419, 420 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है। जिसके बाद सभी आरोपित घर मे ताला बंद कर अन्यत्र फरार हो गए हैं। आदर्श शिक्षक की इन करतूतों को लेकर इलाके में जितने लोग उतनी तरह की चर्चा कर रहे हैं। 
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना आरम्भ कर दी गई है। आरोपित घरों में ताला बंद कर फरार हो गए हैं। लेकिन वे लोग चाहे जहां भी छिपे होंगे। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*