सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सकलडीहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार निवासी अभियुक्त को चंदौली से पकड़ा गया
50 लाख रुपये की कर चुका है धोखाधड़ी
जनपद चंदौली की सकलडीहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने बिहार के रहने वाले उस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है, जो खुद को प्रभावशाली बताकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुका था।

शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ था मुकदमा
प्रकरण मुकदमा अपराध संख्या -206/2024, धारा 419/420/467/468/471/120B भादवि के तहत थाना सकलडीहा में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता मनीष यादव पुत्र कल्पू यादव, निवासी ग्राम देवरापुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली ने बताया था कि वर्ष 2022-23 में अभियुक्त ने न्यायालय समेत अन्य विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर 29 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और 21 लाख रुपये नगद भी ले लिए।
अभियुक्त ने फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और कूटरचित सर्विस बुक थमाकर पीड़ितों को विश्वास में लिया और फिर फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: अभिषेक सिंह उर्फ छोटू उर्फ संतोष सिंह
पिता का नाम: कौशलेन्द्र सिंह
निवासी: ग्राम नूरनगर काही, थाना जलालपुर, पोस्ट जलालपुर, जिला सारण छपरा, बिहार
अभियुक्त को पुलिस टीम ने कड़ी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर सकलडीहा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ सभी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में चौकी प्रभारी डेढ़ावल उपनिरीक्षक जनक सिंह और कांस्टेबल अभिषेक सिंह प्रमुख थे।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी रघुराज के पर्यवेक्षण में सकलडीहा पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी की गई।
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह कदम एक बड़ी चेतावनी है। पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता। इस कार्रवाई से अन्य पीड़ितों को भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






