तंत्र-मंत्र के सहारे 26 लाख की ठगी का मामला, नेपाली इस्लामुद्दीन निकला जालसाज

चंदौली पुलिस ने तंत्र-मंत्र के सहारे ठगी करने वाले को पकड़ा
26 लाख की ठगी करने है आरोप
बिहार में फर्जी आधार कार्ड बनवा कर रह रहा था
चंदौली जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। तंत्र-मंत्र के झांसे में लोगों से लगभग 26 लाख रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चंद्रशेखर तथा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह की टीम ने की।

थाना चंदौली पर दर्ज मुकदमा संख्या 185/2024 बीएनएस की धाराओं के अंतर्गत जांच करते हुए पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मझवार रेलवे स्टेशन के पास भागने की फिराक में बैठा है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त इस्लामुद्दीन पुत्र स्व. मोहम्मद जान, निवासी मंथरी (जटहरा), जिला रोतहट, नेपाल को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नेपाल का निवासी है और बिहार में फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहा था। दो साल पहले वह नसीरपुर गाँव की मस्जिद में मौलवी के रूप में रहा था, जहाँ उसने ग्रामीणों से तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के बहाने विश्वास में लेकर 20 से 25 हजार रुपये तक की रकम वसूली थी। इस तरह उसने लगभग 26 लाख रुपये की ठगी की। गांववालों के दबाव के चलते वह बिहार भाग गया था।
बरामद सामान में एक नेपाली पहचान पत्र, दो फर्जी आधार कार्ड, तंत्र-मंत्र की किताबें, झाड़-फूंक का सामान और ₹4,10,000 नकद, एक मोबाइल फोन शामिल है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना चंदौली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह सहित पांच सदस्यीय पुलिस बल शामिल था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*