जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांजा सप्लाई करने वाला गांजा तस्कर गिरफ्तार, 600 ग्राम गांजा हुआ बरामद

चंदौली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गोधना मोड़ के पास फल की दुकान के पास गांजा बिक्री कर रहे रामभरोस को गिरफ्तार किया गया है।

 

अलीनगर पुलिस ने गांजा बेचने वाले को पकड़ा

 गोधना मोड़ के पास से हुयी गिरफ्तारी

धूस खास गांव का रहने वाला है रामभरोस

 

चंदौली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गोधना मोड़ के पास फल की दुकान के पास गांजा बिक्री कर रहे रामभरोस को गिरफ्तार किया गया है।


बताते चलें कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गोधना मोड़ के पास फल की दुकान के पास गांजा बिक्री कर रहे रामभरोस पुत्र दशरथ यादव निवासी धूस खास थाना अलीनगर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से झोले में कुल 600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है। 

अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 329/23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार यादव, कांस्टेबल राजा बाबू चौहान शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*