चंदौली जिले में पकड़ा गया लुटेरों का गैंग, जानिए कैसे देते थे वारदात को अंजाम
बलुआ पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलान्स टीम ने पकड़ा
दो लुटेरों को किया गिरफ्तार जबकि एक अन्य फरार
जल्द होगी इनके एक और साथी की गिरफ्तारी
चंदौली जिले के बलुआ थाना इलाके के ग्राम सोनहुला स्थित राईस मिल के पास मिल मालिक शिवदयाल गुप्ता के मकान के बरामदे से उनकी पत्नी श्रीमती गीता देवी से दो अज्ञात अभियुक्तों ने 50 हजार रुपये चोरी कर भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध में मिल मालिक शिवदयाल गुप्ता द्वारा थाना बलुआ पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले का खुलासा करते हुए बलुआ थाना पुलिस ने स्वाट व सर्विलान्स टीम ने की मदद से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके ऊपर वाराणसी जिले में भी मुकदमे दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में प्रभारी निरीक्षक महोदय विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक व सर्विलांस सेल के निरीक्षक श्यामजी यादव व स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने वांछित अभियुक्त को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि मुखबिर सूचना पर ग्राम सराय स्थित फलाहारी दास बाबा मंदिर के पास बगीचे से मुकदमा अपराध संख्या 236/2023 धारा 392/34/120बी/411 भादवि मे प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त गुलशन उर्फ विशाल यादव पुत्र विपिन यादव के साथ-साथ शंकर गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता निवासी ग्राम फूलपुर थाना चौबेपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों बनारस से चंदौली जिले में आकर घटना को अंजाम दिया था।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने एक अन्य साथी लखरांव निवासी शाहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव के साथ मिलकर क्षेत्र में लूट एवं छिनैती की घटना करते रहते हैं। हम लोगों को इस दौरान जो भी पैसा या माल मिलता है, उसे आपस में बांट लेते हैं। शंकर गुप्ता द्वारा क्षेत्र में रैकी किया जाता है तथा अपने साथियों को सूचना देता है तथा हम लोग साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते हैं । यह भी बताया कि मेरा दोस्त शाहिल यादव ने ग्राम सोनहुला स्थित राइस मिल मालिक के यहां उनकी पत्नी श्रीमती गीता देवी से उसके पास रखे 42000 रुपये की लूट किया था, जिसमें हम दोनों लोग ने उसका सहयोग किया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. गुलशन उर्फ विशाल यादव पुत्र विपिन यादव निवासी ग्राम फूलपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
2. शंकर गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता निवासी ग्राम फूलपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
बरामदगी का विवरणः-
1. अभियुक्त गुलशन उर्फ विशाल यादव पुत्र विपिन यादव निवासी ग्राम फूलपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के पास से लूट के 12300 रुपये तथा एक अदद स्मार्टफोन INFINIX कम्पनी का बरामद, ।
2. अभियुक्त शंकर गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता निवासी ग्राम फूलपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के पास से लूट के 8200 रुपये बरामद ।
वांछित अभियुक्तः- शाहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी लखरांव थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
आपराधिक इतिहास वांछित अभियुक्तः-
1. मु0अ0सं0 236/23 धारा 392/34/120बी/411 भादवि0 थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0 365/23 धारा 393/323/504 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. मु0अ0सं0 421/23 धारा 504/506 भादवि0 थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
4. मु0अ0सं0 489/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
5. मु0अ0सं0 511/23 धारा 323/504 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*