पंपिंग सेट पर गैंगरेप के मामले में अब तक 4 अरेस्ट, बेहोश होने के बाद लड़की को छोड़कर फरार हो गए थे दरिंदे
दिनदहाड़े तीन आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
बेहोशी की हालत में लड़की को छोड़ हुए फरार
जानकारी होते ही पुलिस ने की कार्रवाई
लिया लड़की का बयान
4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर पंपिंग सेट मशीन पर सोमवार की देर शाम तीन युवकों ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया फिर बेहोशी की हालत में लड़की को छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एक गांव निवासी किशोरी के पिता और माता प्राइवेट कंपनी में बाहर काम करते हैं। पीड़िता अपने ननिहाल गाजीपुर गई थी। तीन महीने पहले वह ननिहाल से गांव आई और अपने दादा के साथ रहती है। वह कंदवा थाना क्षेत्र में एक विद्यालय में इंटरमीडिएट की छात्रा भी है। आरोप है कि गांव के तीन युवक किशोरी को जबरदस्ती पंपिंग सेट पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया।
बारी-बारी से गैंपरेप के दौरान जब किशोरी मौके पर बेहोश हो गयी तो तीनों युवक वहां से फरार हो गए। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे पंपिंग सेट मशीन मालिक का भाई मौके पर पहुंचा तो बेहोश किशोरी को देखकर सन्न रह गया और शोर मचाने लगा। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को थाने लाकर कागजी कार्रवाई कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। वहीं पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों और पंपिंग सेट मशीन स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में कंदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
संबंधित मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित के परिजन द्वारा एक लोग के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसमें गिरफ़्तारी कर विविध कार्यवाही की जा रही है। और मामले की जाँच की गई तो गैंग रेप जैसी बातें अभी तक सामने नहीं आयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*