जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने की 2 शातिर पशु तस्करों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई

सैयदराजा थाना पुलिस ने पशु तस्करी का गैंग चलाने वाले गैंग लीडर शीलू यादव पुत्र राकेश यादव उसके गैंग के मेंबर ऋषि यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
 

इटावा जिले के रहने वाले हैं पशु तस्कर

गैंग लीडर शीलू यादव व ऋषि यादव के खिलाफ गैंगस्टर

सैयदराजा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

चंदौली जिले की सैयदराजा कोतवाली पुलिस द्वारा दो पशु तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। ये दोनों साथ में पशु तस्कर इटावा जिले के रहने वाले हैं और अपना गैंग बनाकर अक्सर सैयदराजा के इलाके से होते हुए जानवरों की तस्करी का काम करते थे।

 जानकारी में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में सक्रिय गैंग बनाकर अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ एक विशेष कार्यवाही की जा रही है और इस संदर्भ में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों पर नकेल कसी जाए और गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

 इसी क्रम में सैयदराजा थाना पुलिस ने पशु तस्करी का गैंग चलाने वाले गैंग लीडर शीलू यादव पुत्र राकेश यादव उसके गैंग के मेंबर ऋषि यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि इनके विरुद्ध थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 170/2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 जानकारी में बताया जा रहा है की गैंग लीडर शीलू यादव इटावा जिले के रायपुर गांव का निवासी है जबकि उसका सदस्य ऋषि यादव इटावा जिले के टिसुआदेव गांव का रहने वाला है। इन दोनों के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज है और यह शातिर पशु तस्कर हैं, जो अलग-अलग इलाकों से जानवरों को तस्करी करते हुए बिहार के रास्ते बंगाल में वध के लिए ले जाते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*