मुगलसराय पुलिस ने पकड़ा 15 हजार का इनामी बदमाश
गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त कपिलदेव गिरफ्तार
स्टेशन के सामने से हुआ अरेस्ट
दर्ज हैं जिले भर में 3 मुकदमे
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्राइम नंबर 0058/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना बबुरी जिला चन्दौली में वांछित अभियुक्त व 15 हजार रुपये का इनामिया कपिल देव पुत्र सुधार को धर दबोचा गया।
कपिलदेव (45 साल) सैयदराजा थाने के सोगाई गांव का रहने वाला है। इसे मुखबिर खास की सूचना पर आज 22 अगस्त को करीब 09.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। साथ ही मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इनामी कपिल देव पुत्र सुधार पर कुल 3 मुकदमें दर्ज हैं..
1. 98/2022 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 429 भादवि थाना बबुरी जनपद चन्दौली ।
2. 127/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बबुरी जनपद चन्दौली ।
3.58/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना बबुरी जनपद चन्दौली ।
उसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उपनिरीक्षक अभय सिंह, सिपाही दीपक पाण्डेय व अभिषेक कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*