जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

11 शातिर अपराधियों पर लगा गैंगस्टर, चंदौली जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बलुआ पुलिस ने गो-तस्करी और पशु तस्करी आरोपी गैंग लीडर विशाल कुमार रावत और गैंग के सदस्य चंदन रावत के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
 

पशु तस्करी के हैं 6 आरोपी

5 वाहन चोरी गैंग के शातिर सदस्य

अलीनगर-बलुआ-कंदवा-चंदौली कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार पशु तस्करों, वाहन चोरों और शराब तस्करों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अलीनगर, बलुआ और चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा 4 मामलों में शामिल  11 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बलुआ पुलिस ने गो-तस्करी और पशु तस्करी आरोपी गैंग लीडर विशाल कुमार रावत और गैंग के सदस्य चंदन रावत के खिलाफ कार्यवाही की गई है। ये दोनों जौनपुर जिले के नारायणपुर कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
1.गैंग लीडर- विशाल कुमार रावत पुत्र बेदीलाल रावत सा0 चक कस्बा नारायनपुर थाना- मडियाहूँ जौनपुर।
I.मुकदमा अपराध संख्या- 80/22  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
II.मुकदमा अपराध संख्या- 81/22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद- चन्दौली ।
III.मुकदमा अपराध संख्या-246/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना बलुआ, जनपद- चन्दौली।
2. गैंग सदस्य- चन्दन रावत पुत्र बेदीलाल रावत सा0 चक कस्बा नारायनपुर थाना- मडियाहूँ जौनपुर ।
1.मुकदमा अपराध संख्या- 80/22  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या-246/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना बलुआ, जनपद- चन्दौली।

इसके अलावा चंदौली कोतवाली पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहनों की चोरी और बिक्री करने वाले गैंग लीडर सुचित कुमार राजभर और उसके 4 साथियों मुकेश यादव, बृजेश कुमार, परिश्रम यादव, दिलीप कुमार गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही की गई है । सभी वाराणसी जिले के रहने वाले हैं।
2.गैंग लीडर- 1-सुजीत कुमार राजभर पुत्र श्याम जी निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जिला वाराणसी
1.मुकदमा अपराध संख्या- 74/23 धारा- 411/413/414/419/420 भादवि थाना को0 चन्दौली जनपद- चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या-16/23 धारा 379/411/419/420 भा0द0वि0 थाना चौक जिला वाराणसी
3. मुकदमा अपराध संख्या- 152/22 धारा 379/411/419/420 भा0द0वि0 थाना कन्दवा जिला चन्दौली
 4. मुकदमा अपराध संख्या- 88/23 धारा 379/411/413/414/419/420 भा0द0वि0 थाना कैण्ट जिला वाराणसी  
5. मुकदमा अपराध संख्या- 319/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली , जनपद- चन्दौली।
2. गैंग सदस्य- मुकेश यादव पुत्र नत्थु लाल निवासी चाँदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जिला वाराणसी ।
1.मुकदमा अपराध संख्या-74/23 धारा- 411/413/414/419/420 भादवि थाना को0 चन्दौली जनपद- चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 319/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली , जनपद- चन्दौली।
3. वृजेश कुमार पुत्र निहोरीलाल निवासी सलारपुर थाना सारनाथ जिला वाराणसी
1.मुकदमा अपराध संख्या- 74/23 धारा- 411/413/414/419/420 भादवि थाना को0 चन्दौली जनपद- चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 319/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली , जनपद- चन्दौली।
4. परिश्रम यादव उर्फ परशू यादव निवासी चाँदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
1.मुकदमा अपराध संख्या- 74/23 धारा- 411/413/414/419/420 भादवि थाना को0 चन्दौली जनपद- चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 319/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली , जनपद- चन्दौली।
5. दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता नि0 चाँदपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
1.मुकदमा अपराध संख्या- 74/23 धारा- 411/413/414/419/420 भादवि थाना को0 चन्दौली जनपद- चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 319/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली , जनपद- चन्दौली।

 इसके अलावा अलीनगर  थाना क्षेत्र में पशु तस्करी करने वाले दो सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जिसमें गैंग के लीडर जलील उर्फ खलील और गैंग के सदस्य अलीम अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
1.गैंग लीडर- 1- जलील उर्फ खलील अंसारी उर्फ पमपम पुत्र बुन्नी अंसारी निवासी ग्राम फगुईया थाना चन्दौली जनपद चन्दौली    *
I.मुकदमा अपराध संख्या-  358/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर , चन्दौली
II.मुकदमा अपराध संख्या-  335/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर, जनपद- चन्दौली।
2. गैंग सदस्य- अलीम अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम फगुईया थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
I.मुकदमा अपराध संख्या-  358/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर , चन्दौली
II.मुकदमा अपराध संख्या-  335/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर, जनपद- चन्दौली।

इसके अलावा कंदवा थाना पुलिस के द्वारा भी पशु तस्करी के गैंग लीडर सोनू कुमार राम व गैंग के सदस्य दिलीप कुमार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है।
1.गैंग लीडर-  सोनू कुमार राम पुत्र स्व0 चन्द्रिका राम निवासी चिलबिली थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष  
I.मुकदमा अपराध संख्या- 130/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
II.मुकदमा अपराध संख्या- 132/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
III.मुकदमा अपराध संख्या- 108/23 धारा 3(1)गिरोह बंद एवम समाज विरोधी क्रिया कलाप  निवारण अधिनियम थाना कंदवा जनपद चंदौली
2. गैंग सदस्य- दिलीप कुमार पुत्र बाली चरन निवासी कवई पहाडपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली
I.मुकदमा अपराध संख्या- 130/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
II.मुकदमा अपराध संख्या- 131/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
III.मुकदमा अपराध संख्या-108/23 धारा 3(1) गिरोह बंद एवम समाज विरोधी क्रिया कलाप  निवारण अधिनियम थाना कंदवा जनपद चंदौली ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*