जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने फिर की 2 कुख्यात पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, अपराधियों में मचा हड़कंप

पशु तस्करों का गैंग लीडर  गुड्डू कुमार के साथ उसका साथी  चंद्रिका अलीनगर थाना क्षेत्र कठौरी गांव का निवासी है। जो  गोवंश तस्करों का आपराधिक गिरोह चलाते है।
 

गैंग चलाकर अपराध करने वालों की खैर नहीं

कप्तान के निर्देश पर धड़धड़ होने लगी है कार्रवाई

2 और पशु तस्करों पर अलीनगर पुलिस ने की गैंगस्टर

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के दो कुख्यात पशु तस्कर पर पुलिस ने गैंगस्टर एक के तहत कार्रवाई की। वहीं पशु तस्कर अलीनगर थाना अंतर्गत कठौरी गांव है। यह गिरोह अपने पैसे कमाने के लिए सामूहिक रूप से गोवंश पशुओं को गैर राज्य के लिए तस्करी का अवैध का काम करता था।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा गैंग बनाकर काम करने वाले अपराधियों पर तगड़ी कार्रवाई करने के लिए फरमान जारी कर रखा है। जनपद में गठित हो रहे ऐसे अपराधी, जिन में अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है, उनपर सभी थानेदारों को नजर रखकर कार्रवाई करनी है।

 इसी क्रम में चलाए जा रहे अभियान में अलीनगर प्रभारी शेषधर पांडेय द्वारा गोवंश पशु तस्कर गिरोह के लीडर व उसके साथी के विरुद्ध गैंगस्टर एक के तहत कार्रवाई की। पशु तस्करों का गैंग लीडर  गुड्डू कुमार के साथ उसका साथी  चंद्रिका अलीनगर थाना क्षेत्र कठौरी गांव का निवासी है। जो  गोवंश तस्करों का आपराधिक गिरोह चलाते है। साथ ही अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय होकर अन्य अपराध भी करने की सूचना मिली है। इनके द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक भौतिक एवं अन्य लाभ हेतु गोवंश को वध के आशय से क्रूरता पूर्वक बांधकर तस्करी कर वाहन से ले जाने के अपराध कार्य किए जाते हैं तथा गोवंश की बिक्री कर प्राप्त हुए धन से ही अपना परिवार पालते हैं और अन्य आपराधिक कार्य करते हैं।  


इस संबंध में अलीनगर प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पशु तस्कर गिरोह के लीडर व उसके साथी के विरुद्ध गैंगस्टर एक के तहत कार्रवाई की गई। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवंम समाज विरोधी क्रियाकलापों  निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है, ताकि ऐसे अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*