जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में आज 5 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर, इलिया व चंदौली कोतवाली में कार्रवाई

जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराधों, जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने का सिलसिला जारी है।
 

एसपी के फरमान का दिख रहा है असर

जिले में गैंगस्टर के खूब दर्ज हो रहे मुकदमे

ऐसे अपराधी जा रहे हैं जेल

चंदौली जिले में थाना इलिया व थाना चन्दौली पुलिस के  द्वारा 2 मामलों में शामिल  कुल 5 शातिर अन्तर्राज्यीय पशु तस्करों व  मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। ताकि गैंग बनाकर काम करने वालों पर नकेल कसी जा सके।
          
जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराधों, जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने का सिलसिला जारी है। उसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक इलिया व कोतवाल चन्दौली द्वारा गो-तस्करों व मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध  गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है।

थाना इलिया के द्वारा पशु तस्करी करने वाले गैंग पर गैंगस्टर लगाया गया है...

नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–

1. गैंग लीडर- कमला पासी पुत्र प्रसाद पासी ग्रा0- अरजी खुर्द थाना- चकिया जनपद- चन्दौली।

1. मुकदमा अपराध संख्या - 113/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या  139/23  धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना इलिया जनपद- चन्दौली ।

2.  गैंग सदस्य- रोहित सोनकर पुत्र राजेश सोनकर ग्राम- लेवा थाना-  बबुरी जनपद- चन्दौली।

1. मुकदमा अपराध संख्या- 113/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2.मुकदमा अपराध संख्या 139/23  धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना इलिया जनपद- चन्दौली ।

थाना चन्दौली कोतवाली के द्वारा शराब की तस्करी करने वाले इस गैंग पर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है...

नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–

3.गैंग लीडर- सागर चौबे पुत्र संजय चौबे निवासी- पटनवा थाना- मुगलसराय जनपद- चन्दौली।

1-मुकदमा अपराध संख्या- 254/23 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 311/23 धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली, जनपद- चन्दौली।

4. गैंग सदस्य- कृष्णा कुमार पुत्र हनुमान मौर्य निवासी- पटनवा थाना- मुगलसराय जनपद चन्दौली।

1-मुकदमा अपराध संख्या- 254/23 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 311/23 धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली, जनपद- चन्दौली।

5. गैंग सदस्य- मनीष सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी- नरायणपुर थाना- अदलहाट जनपद- मिर्जापुर ।

1-मुकदमा अपराध संख्या- 254/23 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 311/23 धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली, जनपद- चन्दौली

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*