जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ तथा चंदौली पुलिस ने 7 शातिर अपराधियों पर की गैंगस्टर एक्ट की कार्र्वाई ​​​​​​​

बलुआ एंव थाना चंदौली पुलिस द्वारा गोवंशो की तस्करी में लिप्त 03 अभियोग में 07 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है ।   
  
 

चंदौली जिले के बलुआ एंव थाना चंदौली पुलिस द्वारा गोवंशो की तस्करी में लिप्त 03 अभियोग में 07 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है ।   
  

बताते चले कि डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार गोवंशों की तस्करी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना बलुआ द्वारा कृत 01 अभियोग में 03 अभियुक्तो के  विरुध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है ।


अभियुक्तगण का विवरण 


गैंग लीडर-– सद्दाम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी नि0 ग्राम गौरा रसूलपुर थाना बडागाव जनपद वाराणसी
गैंग के सदस्य- 1.राघवेन्द्र यादव उर्फ उपेन्द्र यादव पुत्र चन्द्रमा यादव नि0 ग्राम हृदयपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली 
2. श्यामू यादव पुत्र नामवर यादव निवासी ग्राम इन्दरपुर थाना बडागाव जनपद वाराणसी
अपराधिक इतिहास विवरण
1-    मु0अ0सं0-  231/2022 धारा 3/5 A/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना बलुआ जनपद चंदौली 
2-    मु0अ0स0-37/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चंदौली 

इसके साथ ही थाना चंदौली द्वारा कृत 02 अभियोग में 04 अभियुक्तो के विरुध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है ।


1....अभियुक्तगण का विवरण-
गैंग लीडर- धर्मेंद्र यादव पुत्र राम बहादुर यादव नि0 रसार बरौत थाना हडिया जनपद प्रयागराज
गैंग के सदस्य- जयप्रकाश उर्फ करिया पुत्र राजेश नि0 भेलसी थाना हडिया जनपद प्रयागराज 
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0-  27/2024 धारा 3/5 A/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना चंदौली जनपद चंदौली 
2-मु0अ0सं0 66/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना चंदौली 
2.....अभियुक्तगण का विवरण-
गैंग लीडर- अभिषेक यादव पुत्र अशोक यादव नि0 कुतिया धरर्मपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
गैंग के सदस्य- सूदीष  यादव पुत्र स्व.सुदामा यादव नि0 बलवंतपुर धरर्मपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0-  334/2023 धारा 3/5 A/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना चंदौली जनपद चन्दौली 
2-मु0अ0सं0 67/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना चंदौली

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*