जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में तीन लुटेरों पर लगा गैंगस्टर, कुर्क होगी इनकी संपत्ति, सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपी

थाना पुलिस ने सोनभद्र के पन्नूगंज थाना निवासी सहनपुर गांव के रहने वाले रमेश मौर्य के दोनों पुत्र सुरेंद्र और सोनू तथा केतार गांव निवासी संजय मौर्य पुत्र रामजन्म पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।‌
 

जेल से बाहर आने के बाद बढ़ सकता था लूटपाट का खतरा

पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई

इन तीन शातिरों के खिलाफ बड़ा एक्शन

चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में लौवारी मार्ग पर तमंचा के बल पर लूट पाट करने वाले तीन लुटेरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।  पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने थाना पुलिस को तीनों आरोपियों की संपत्ति चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि लूटपाट से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा।

थाना पुलिस ने सोनभद्र के पन्नूगंज थाना निवासी सहनपुर गांव के रहने वाले रमेश मौर्य के दोनों पुत्र सुरेंद्र और सोनू तथा केतार गांव निवासी संजय मौर्य पुत्र रामजन्म पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।‌ यह केस थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार ये सभी शातिर अपराधी हैं जो लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। थाना नौगढ़ में कुछ महीने पहले बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूटपाट किया था। ‌गायक कलाकार रामजन्म जांबाज और अमृतपुर निवासी सत्यनारायण यादव की तहरीर पर लूट का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जो अदालत में विचाराधीन है। बिहार में भी दो मामले दर्ज हैं। इनके जेल से बाहर आने के बाद फिर से वारदातों को अंजाम देने का खतरा है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर एसपी के आदेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। ‌पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी अपराध से अर्जित संपत्ति चिह्नित करने के बाद कुर्की की कार्रवाई भी करेगी।‌ एएसपी सुखराम भारती ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर इनकी संपत्ति चिन्हित  की कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*