सदर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, 2 अंतरराज्यीय गौ तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट
चंदौली जिले में गौ तस्करों के साथ-साथ शराब व गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सदर कोतवाली पुलिस द्वारा दो अंतरराज्यीय गौ तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
प्रयागराज जिले का है गैंग लीडर
बसिला गांव का रहने वाला है साथी श्रवण यादव
दोनों पर गैंगस्टर की हुयी थी कार्रवाई
चंदौली जिले में गौ तस्करों के साथ-साथ शराब व गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सदर कोतवाली पुलिस द्वारा दो अंतरराज्यीय गौ तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
बताते चलें कि सदर कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गौ तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों पर आरोप है कि नाजायज गैंग बनाकर अपराध व गलत तरीके से धन उगाही कर रहे हैं।
इनमें गैंग लीडर हिफाजल खान प्रयागराज जिले के छड़गड़ा धाना कोरांव का निवासी है। इसके खिलाफ चंदौली कोतवाली में पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं इस गैंग का सदस्य श्रवण यादव चंदौली जिले के बसिला गांव का रहने वाला है।
1.गैंग लीडर- हिफाजत खान पुत्र लाल मोहम्मद निवासी छड़गड़ा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज।
1-मु0अ0सं0 282/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मु0अ0सं0 309/23 धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली चन्दौली।2. गैंग सदस्य- श्रवण यादव पुत्र सेवालाल निवासी बसिला थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
1-मु0अ0सं0 282/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मु0अ0सं0 309/23 धारा 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली चन्दौली।
आपको बता दें कि एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर जिलेभर में गौ तस्करों, शराब व गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गौ तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*