25 हजार का इनामी वाहन चोर अरेस्ट, गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था वांछित
बनारस का रहने वाला है बदमाश, अपराधी लालू चौहान पर घोषित है 50 हजार का इनाम, वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
चंदौली जिले में अपराधियों, वांछितों व वारंटियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में बीते दिनों गुरुवार को 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त और शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 13 अक्टूबर को गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी लालू चौहान (उम्र करीब 30 वर्ष) पुत्र सुखराम चौहान निवासी पियरीया पोखरा थाना चेतगंज वाराणसी को समय करीब 10.30 बजे कचहरी अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त लालू चौहान, गैंग लीडर चन्दन विश्वकर्मा के गैंग का सक्रिय सदस्य है। उक्त गैंग अपने आर्थिक लाभ व अपने शौक की पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता रहता है। इस गैंग के विरुद्ध थाना चंदौली कोतवाली में दिनांक 25 अगस्त को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी, जिसमें लालू चौहान उपरोक्त फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय द्वारा 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। तब से इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर लगातार प्रयास जारी था।
अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 253/2022 धारा 411/413/414भादवि
2- मु0अ0सं0 233/2023 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल बंटी सिंह और कांस्टेबल मोहित शर्मा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*