शातिर पशु तस्कर रोमान अहमद पर था 15 हजार का इनाम, गैंगस्टर का भी दर्ज था मुकदमा

अलीनगर पुलिस टीम को मिली कामयाबी
15 हजार का इनामिया गैंगस्टर का अभियुक्त गिरफ्तार
कौशाम्बी जिले का रहने वाला है पशु तस्कर
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने 15000 के इनामी बदमाश और गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पशु तस्करी के मामले में वांछित चल रहा यह अपराधी काफी दिनों से फरार चल रहा था और इसके खिलाफ अलीनगर थाने में तीन मुकदमे दर्ज थे।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रोमान अहमद को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि अलीनगर थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 120/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त व 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त रोमान अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी दौलतपुर कसार , कड़ाधाम, कौशाम्बी को पंचफेड़वा को हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 9-243/2021धारा -3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम ,11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 379,411 भादवि थाना अलीनगर,चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या 9-244/2021धारा -3/25 आर्म एक्ट थाना अलीनगर,चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या 9-120/2024 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर,चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अमित सिह, हेड कॉन्स्टेबल अनिल पासवान, कॉन्स्टेबल दीपक यादव, कॉन्स्टेबल रामसूरत चौहान सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*