चंदौली में पशु तस्करों पर शिकंजा, 4 पर गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज
अंतर्जनपदीय कर गैंग लीडरों पर कार्रवाई
बलुआ और बबुरी पुलिस ने लगाया गैंगस्टर
जानिए कौन हैं शातिर पशु तस्कर और कैसे करते थे तस्करी
चंदौली जिले की पुलिस ने जिले में सक्रिय अंतर्जनपदीय कर गैंग लीडरों और उनके सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जिले की बलुआ और बबुरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाजीपुर, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ के रहने वाले पशु तस्करों के खिलाफ गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों करने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि ये सभी पशु तस्कर अपनी गाड़ियों पर फर्जी तरीके से नंबर प्लेट लगाकर पशु तस्करी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ गाजीपुर जिले के सैदपुर और अन्य थानों में भी मुकदमें दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले की सैदपुर कोतवाली के अंतर्गत नारायणपुर ककरही गांव के रहने वाले संजय बेनबंसी के खिलाफ बलुआ थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं उनके गैंग के सदस्य धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई है। धर्मेंद्र कुमार सैदपुर थाने के दौलतपुर गांव का रहने वाला है।
इसी के साथ-साथ बबुरी थाना पुलिस ने पशु तस्करी के आरोपी प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले राजन और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसका साथी कुलदीप शर्मा सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है। यह उसके साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के कुछ कई इलाकों से जानवरों को गाड़ियों में लादकर अवैध तरीके से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी के लिए ले जाया करते थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*