जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस ने गैंगस्टर के अपराधी को किया गिरफ्तार, इस मामले में था फरार

थाना बबुरी जनपद चंदौली से गिरफ्तार कर मुक़दमा अपराध संख्या  31/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 

चंदौली जिले के थाना बबुरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से एक अदद तमन्चा व कारतूस बरामद हुआ है।

आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना बबुरी जनपद चन्दौली मय पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 129/23 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट थाना बबुरी जनपद चंदौली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिलीप पुत्र श्रवण ग्राम गुवास थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र करीब 32 वर्ष को एक अदद नाजायज कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ ग्राम बौरी चौराहा बहद ग्राम बौरी थाना बबुरी जनपद चंदौली से गिरफ्तार कर मुक़दमा अपराध संख्या  31/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी, उप निरीक्षक मधुसूदन राय, उप निरीक्षक विद्यासागर, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*