जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

10 हजार के इनामी गैंगस्टर अपराधी अरेस्ट, धीना पुलिस ने दबोचा

धीना पुलिस ने चिलबिली गांव के रहने वाले तस्कर को उसके जीजा के घर से पकड़ा है।  विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 10000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
 

पशु तस्करी के मामले में चल रहा था फरार

जीजा के घर में छिपकर बचने की कर रहा था कोशिश

सिलौटा गांव में छापेमारी करके पकड़ा

चंदौली जिले की धीना थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह शातिर अपराधिक पशु तस्करी के मामले में काफी दिनों से वांछित चल रहा था और अपने जीजा के घर में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने इसके गिरफ्तारी के लिए इसके ऊपर 10 हजार का पुरस्कार भी घोषित कर रखा था।  

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित व फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना के मुकदमा अपराध संख्या 39/2024  धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के वांछित अभियुक्त विक्की पुत्र स्व. हमीदा को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
धीना पुलिस ने चिलबिली गांव के रहने वाले तस्कर को उसके जीजा के घर से पकड़ा है।  विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 10000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त के जीजा रमेश कुमार पुत्र जगरदेव निवासी ग्राम सिलौटा  के घर पर सिलौटा गांव में पहुंचकर गिरफ्तार किया गया। आज इसे सुबह साढ़े आठ बजे दबोच कर जेल भेज दिया।

आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या-  39/2024  धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवा) अधि01986 थाना धीना जनपद चन्दौली ।
2.मुकदमा अपराध संख्या- 064/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना कन्दवा  जनपद चन्दौली ।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव, उप निरीक्षक हंसनाथ यादव के साथ कांस्टेबल अनुराग सिंह और अंकित वर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*