जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में वांछित था बिहार का ये शातिर क्रिमिनल, जानिए कौन-कौन से दर्ज हैं मामले

चंदौली पुलिस को गोतस्करी, आबकारी, गैंगस्टर व आर्म एक्ट के वांछित को पकड़ने में सफलता मिली है। इसे उसके गांव में पुलिस ने घुसकर पकड़ा है।
 

चंदौली पुलिस ने बिहार से पकड़ा

गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था वांछित

कई और जिलों में भी दर्ज हैं गोतस्करी, आबकारी, गैंगस्टर व आर्म एक्ट के मामले

चंदौली पुलिस ने संगठित गिरोहों  के सक्रिय सदस्यों पर निरन्तर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान गैंगस्टर एक्ट के वांछित को चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा  गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। चन्दौली पुलिस  द्वारा इसे नुआव दुर्गावती के पास से गिरफ्तार किया गया है।  अभियुक्त के विरूद्ध गोतस्करी, आबकारी, गैंगस्टर व आर्म एक्ट से सम्बन्धित मामले  दर्ज हैं।  

 
बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  कोतवाल गगनराज सिंह के द्वारा गठित टीम द्वारा  मुकदमा अपराध संख्या 292/23 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट  थाना व जनपद चन्दौली में वांछित चल रहे अभियुक्त हीरालाल पुत्र बालकुवर राम को पकड़ा है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को बिहार के दुर्गावती थाने के नुआंव को पास से पकड़ा है। 30 वर्षीय यह अपराधी कई तरह के अपराध में वांछित था। इसको नुआव दुर्गावती नेशनल हाईवे से  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही  है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मुकदमा अपराध संख्या 44/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता/429 भादवि व 4/25 आर्म एक्ट, थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 292/23 धारा  3(1) यू0पी0 गै0 एक्ट, चन्दौली जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या -10/22 धारा 60/63 आबकारी एक्ट, सैयदराजा जनपद चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या-12/22 धारा 3/25 आर्म एक्ट, सैयदराजा जनपद चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या- 244/21 धारा 3/5ए/5बी/8 गौवध व 11 पशु क्रुरता व 307 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर

इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षत गगन राज सिंह के साथ इंस्पेक्टर दयाराम गौतम व उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह के अलावा कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*