जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने गैंगस्टर कृष्ण कुमार उर्फ किशन को किया गिरफ्तार, गैंगलीडर पर भी लगा गैंगस्टर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक देवेशचन्द्र तिवारी और कांस्टेबल विजय कोरी शामिल रहे।
 

गैंगस्टर एक्ट में कुल दो अभियुक्तों के खिलाफ हुई कार्रवाई

अलीनगर थाने के जगदीशपुर गांव के रहने वाले हैं दोनों अपराधी

एक की गिरफ्तारी के बाद दूसरे पर भी कार्रवाई

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जगदीशपुर भटरिया, थाना अलीनगर के पास से एक वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ किशन (उम्र करीब 21 वर्ष) पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया।

इस गिरफ्तारी के आधार पर, गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ किशन और उसके गैंग लीडर सोनू पुत्र स्व. बच्चेलाल, निवासी जगदीशपुर भटरिया, थाना अलीनगर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) की धारा 3(1) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

अपराधिक इतिहास:

मुकदमा अपराध संख्या- 505/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, थाना अलीनगर।

मुकदमा अपराध संख्या-223/2025 धारा 109(1), 3(5), 309(6), 317(2) बी.एन.एस. व 3/25 आयुध अधिनियम, थाना अलीनगर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक देवेशचन्द्र तिवारी और कांस्टेबल विजय कोरी शामिल रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*