जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो पशु तस्करों पर लगा गैंगस्टर, गाजीपुर का गैंग लीडर व जौनपुर का है उसका साथी

गैंगलीडर के खिलाफ दर्ज  एक दर्जन से अधिक गौतस्करी व अन्य गम्भीर अपराधों के मामले को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
 

अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने की कार्रवाई

पशु तस्करी के मामले में हैं शामिल

जानिए कई जिलों में दर्ज मुकदमों का इतिहास

चंदौली जिले में शातिर किस्म के अभ्यस्त व सक्रिय गिरोहबन्द अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दौरान शातिर गैंगलीडर और उसके साथी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। गैंगलीडर के खिलाफ दर्ज  एक दर्जन से अधिक गौतस्करी व अन्य गम्भीर अपराधों के मामले को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करके शिकंजा कस दिया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार  के द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर संगठित अपराध किया जा रहा है के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली  विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी PDDU नगर चन्दौली अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त धरनी राय उर्फ अभिषेक राय पुत्र राम प्रकाश राय उर्फ टुन्नू निवासी ढ़ढनी रणवीर राय थाना सोहवल जनपद गाजीपुर जिसके द्वारा  गोतस्करों  का नाजायज सुसंगठित आपराधिक गिरोह गैंग लीडर बनकर संचालित किया जा रहा था। साथ में  गिरोह का सक्रिय सदस्य सोनू पुत्र अली मोहम्मद निवासी सतहरिया थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर भी शामिल था।

अलीनगर पुलिस ने इस अन्तर्प्रान्तीय स्तर पर सक्रिय गिरोह के विरुद्ध थाना अलीनगर पर दिनांक 08.06.2024 को मुकदमा अपराध संख्या  108/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  
नाम पता अभियुक्तगण–
 धरनी राय उर्फ अभिषेक राय पुत्र राम प्रकाश राय उर्फ टुन्नू निवासी ढ़ढनी रणवीर राय थाना सोहवल जनपद गाजीपुर
सोनू पुत्र अली मोहम्मद निवासी सतहरिया थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–

अभियुक्त धरनी राय उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
1-मुकदमा अपराध संख्या. 4/19 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
2-मुकदमा अपराध संख्या 39/18 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
3-मुकदमा अपराध संख्या 19/21 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. व 379/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4-मुकदमा अपराध संख्या. 318/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
5-मुकदमा अपराध संख्या 421/17 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. व 307 भादवि थाना चन्दौली  जनपद चन्दौली
6-मुकदमा अपराध संख्या 133/19 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली
7-मुकदमा अपराध संख्या 203/2023  धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
8-मुकदमा अपराध संख्या 53/23 धारा 3/5ए/8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. व 307 भादवि तथा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना ऊंज जनपद भदोही
9-मुकदमा अपराध संख्या 217/23 धारा 3/5ए/5बी /8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
10-मुकदमा अपराध संख्या 14/23 धारा 3/5ए/5बी/8  गोबध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं 420/467/468/471 भादवि थाना दुबग्गा  जनपद लखनऊ कमिश्नरेट
11-मुकदमा अपराध संख्या 49/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
12-मुकदमा अपराध संख्या108/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

अभियुक्त सोनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1-मुकदमा अपराध संख्या- 217/23 धारा 3/5ए/5बी /8 गो.नि. अधि. व 11 पशु क्रू नि. अधि. थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2-मुकदमा अपराध संख्या-108/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

इनके खिलाफ कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*