जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैंगस्टर का वांछित 25 हजार का इनामी अरेस्ट, दो सहयोगी भी साथ में गिरफ्तार

इसकी मुकदमा अपराध संख्या  111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रमेश बिन्द (उम्र करीब 39 वर्ष) पुत्र रामकिशुन बिन्द निवासी मेढ़ान थाना धीना को पकड़ा।
 

 धीना पुलिस ने दबोचे 3 अपराधी

मिनाक्षी स्कूल के पास पकड़े गए शातिर

पशु तस्करी सहित कई अन्य अपराधों में थे शामिल


चंदौली जिले की धीना थाना पुलिस में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शातिर के पशु तस्कर और 25000 के इनामी बदमाश के साथ-साथ दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों को पुलिस ने मीनाक्षी स्कूल के पास स्थित काली मंदिर वीरासराय के नजदीक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के द्वारा वांछित व फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना धीना के 25000/- रुपयें के वांछित इनामिया को पकड़ा गया है।

इसकी मुकदमा अपराध संख्या  111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रमेश बिन्द (उम्र करीब 39 वर्ष) पुत्र रामकिशुन बिन्द निवासी मेढ़ान थाना धीना को पकड़ा। इस पर पुलिस अधीक्षक ने 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

 ramesh bind arrested

 मुखबिर ने बताया कि वांछित अभियुक्तगण  रमेश बिन्द पुत्र रामकिशुन बिन्द निवासी मेढ़ान थाना धीना जनपद चन्दौली और  नन्दा उर्फ नन्दलाल पुत्र महामुनी यादव निवासी ग्राम नदहा थाना धीना जनपद चन्दौली के साथ  मिट्ठू उर्फ मिथुन कुमार पुत्र स्व. दुखी राम निवासी ग्राम वीरासराय थाना धीना जनपद चन्दौली मिनाक्षी स्कूल के पास स्थित काली मन्दिर वीरासराय पर मौजूद हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा दबिश देकर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को करीब 15.15 बजे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्तों का क्राइम इतिहास

1. रमेश बिन्द पुत्र रामकिशुन बिन्द निवासी मेढ़ान थाना धीना जनपद चन्दौली 25000/- रुपये का इनामिया
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1.मु0अ0सं005/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 19/19 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0
3. मु0अ0सं0 29/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली
4. मु0अ0सं0 50/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली
5. मु0अ0सं0 97/2023 धारा 323/325/504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली
6. मु0अ0सं0 85/2021 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
7. मु0अ0सं0 18/2019 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली
8. मु0अ0सं0 111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली

2.नन्दा उर्फ नन्दलाल पुत्र महामुनी यादव निवासी ग्राम नदहा थाना धीना जनपद चन्दौली
1.मु0अ0सं0 85/2021 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0 111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली

3. मिट्ठू उर्फ मिथुन कुमार पुत्र स्व0 दुखी राम निवासी ग्राम वीरासराय थाना धीना जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1.मु0अ0सं0 13/2022 धारा 3/5ए/8 गो0 वध निवा0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0 111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ-साथ हेड कांस्टेबल उमाकांत, हृदय नारायण, विपिन यादव, अमन पासवान और अभिषेक सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*