जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस को मिली कामयाबी, अलीनगर के गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को दबोचा

यह अपराधी मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र की बरी सलाहपुर नारायणपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय इस अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

बबुरी थाना पुलिस की कार्रवाई

 गैंगस्टर  रोहित को पुलिस ने पकड़ा

बौरी तिराहा माइनर नहर की पुलिया के पास से अरेस्ट

चंदौली जिले में बबुरी थाना पुलिस में गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 

बबुरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वांछित और वारंटियों के खिलाफ तलाशी और गिरफ्तारी का दौर जारी है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बौरी तिराहा माइनर नहर की पुलिया के पास से गैंगस्टर एक्ट के तहत अलीनगर से वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है।

gangster rohit kumar arrested

 बताया जाता है कि यह अपराधी मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र की बरी सलाहपुर नारायणपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय इस अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके ऊपर अलीनगर के साथ-साथ मिर्जापुर जनपद में भी मुकदमे दर्ज हैं।

 इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार के अलावा उप निरीक्षक शिवानंद वर्मा और हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह, अखिलेश सिंह और अनुज वर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*