चकिया पुलिस ने गैंगेस्टर के वारंटी को दबोचा, पशु तस्करी में फरार चल रहा था सुदामा राजभर
चंदौली जिले के थाना चकिया द्वारा गैंगेस्टर में वांछित अभियुक्त सुदामा राजभर पुत्र स्व. सीताराम निवासी को चकिया कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। पशु तस्करी मामले में फरार चल रहा सुदामा गांव घुरहूपुर थाना चकिया का रहने वाला है। आज पुलिस ने उसे मुहम्मदाबाद आटो स्टैंड से समय 8.45 पर ज गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे चन्दौली के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल यादव महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 012/2025 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सुदामा राजभर पुत्र स्व. सीताराम निवासी ग्राम घुरहूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को आज 21 जनवरी 2025 को मुहम्मदाबाद आटो स्टैंड से समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त सुदामा राजभर का आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 006/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.नि.अधि. व 11 पशु क्रू0नि0 अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2.मुकदमा अपराध संख्या 108/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.नि.अधि. व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना नौगढ़ व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
3.मुकदमा अपराध संख्या 0012/25 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार हेडकांस्टेबल जलभरत यादव, दीपचन्द्र गिरी व राकेश यादव भी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*