सैयदराजा पुलिस ने बनारस जाकर दबोचा शराब तस्कर, चंदौली जिले से वांछित था विजय प्रकाश
मुखबिर की सूचना पर हुआ अरेस्ट
वाराणसी जिले के रोमा अपार्टमेंट में बनाया था ठिकाना
इन मामलों थी सैयदराजा पुलिस को विजय प्रकाश सिंह की तलाश
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को वाराणसी जिले के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है। सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाराणसी जिले के रोमा अपार्टमेंट से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसकी काफी दिनों से गैंगस्टर एक्ट में तलाश की जा रही थी।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना सैयदराजा के नेतृत्व में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को मुखबिर के प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है। पकड़ा गया अभियुक्त विजय प्रकाश सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम जनौली थाना धीना जनपद चन्दौली का रहने वाला है। उसको बीती रात 13 अक्टूबर को 20.05 बजे रोमा अपार्टमेन्ट सी 201 जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। ये थाना सैयदराजा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 206/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली में वांछित व फरार चल रहा था। इसको गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विजय प्रकाश सिंह का आपराधिक इतिहास-
1-मुकदमा अपराध संख्या 32/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम।
2- मुकदमा अपराध संख्या 188/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471भा.द.वि.।
3- मुकदमा अपराध संख्या 206/2023 धारा 3(1) उप्र गैंगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा।
इसको पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खाँ और सिपाही सन्तोष कुमार व अमित पाल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*