जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर विनय कुमार, जानिए किस मामले में था वांछित

जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान एवं वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबीर के सूचना पर इस वांछित गैंगस्टर को अरेस्ट किया है।
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज इलाके का रहने वाला अरेस्ट

बबुरी थाना पुलिस ने घर से दबोचा

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी था विनय कुमार


 चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज इलाके के का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाही करके कोर्ट में पेश किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान एवं वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबीर के सूचना पर इस वांछित गैंगस्टर को अरेस्ट किया है।

Gangster Vinay Kumar Arrested
 मुकदमा अपराध संख्या 106/23 धारा 3(1) उप्र गैंगस्टर एक्ट थाना बबुरी जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विनय कुमार (उम्र करीब 27 वर्ष) पुत्र भगौती निवासी ग्राम डेढवाना शिकारगंज थाना चकिया जनपद चन्दौली को उसके घर ग्राम डेढवाना शिकारगंज, चकिया से सबेरे के समय 9.20 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय के साथ-साथ हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह और अनुज कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*