चंदौली पुलिस ने लगाया 4 शराब तस्करों पर गैंगस्टर, बिहार के हैं सभी शातिर
चंदौली में जारी है गैंगस्टर लगाने का सिलसिला
गैंग लीडर व उसके 3 सहयोगियों पर गैंगस्टर
चंदौली पुलिस ने की कार्रवाई
चंदौली पुलिस द्वारा संगठित और पेशेवर अपराधियों व शराब तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा शराब तस्करी में लिप्त गैंग लीडर व उसके 3 सहयोगियों सहित 4 अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
बताया जा रहा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में गैंग बनाकर या गैंग के रूप में शामिल होकर किए जा रहे अपराधिय़ों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्त गैंग लीडर मधुरेश पुत्र बिन्दकरेश शर्मा निवासी पिपरी चकिया मेहदिया अरवल बिहार तथा उसके गैंग के सदस्य अभियुक्तगणों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
यह एक संगठित शराब तस्करी का आपराधिक गिरोह है, जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय होना पाया गया है। इनके द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जाती रही है। इन सभी के विरूद्ध थाना चंदौली कोतवाली पर दिनांक 23 जनवरी 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 19/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
🔹अभियुक्तगण का विवरण-
गैंग लीडर- 1. मधुरेश पुत्र बिन्दकरेश शर्मा निवासी पिपरी चकिया मेहदिया अरवल बिहार*
गैंग सदस्य-
1. राजकुमार पुत्र रामकिशोर निवासी रावंशी नगर थाना शास्त्रीनगर पटना बिहार
2. प्रमोद कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी महेशनगर थाना पाटलीपुत्र पटना बिहार
3. रवि कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर निवासी स्थायी पता शिवपुरी थाना पटना बिहार वर्तमान पता पुनपुन थाना पुनपुन पटना बिहार।
अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास का विवरण–
गैंग लीडर- 1. मधुरेश पुत्र बिन्दकरेश शर्मा निवासी पिपरी चकिया मेहदिया अरवल बिहार
1. मुकदमा अपराध संख्या - 335/23 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 व 411/414/419/420 भा0द0वि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या-19/24 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
गैंग सदस्य-
2. राजकुमार पुत्र रामकिशोर निवासी रावंशी नगर थाना शास्त्रीनगर पटना बिहार
1. मुकदमा अपराध संख्या - 335/23 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 व 411/414/419/420 भा0द0वि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या-19/24 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
3. प्रमोद कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी महेशनगर थाना पाटलीपुत्र पटना बिहार
1. मुकदमा अपराध संख्या - 335/23 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 व 411/414/419/420 भा0द0वि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या-19/24 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
3. रवि कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर निवासी स्थायी पता शिवपुरी थाना पटना बिहार वर्तमान पता पुनपुन थाना पुनपुन पटना बिहार।
1. मुकदमा अपराध संख्या - 335/23 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 व 411/414/419/420 भा0द0वि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या 19/24 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*