गांजे की तस्करी करने वाला कुमारस्वामी अरेस्ट, आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर जा रहा था दिल्ली
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी टीम को चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से लगभग तेरह किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस के द्वारा पकड़ा गया यह युवक गांजे की खेप को आंध्रप्रदेश से दिल्ली की ओर जाने की कोशिश में था।
बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर नजर रखते हुये पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी टीम विभिन्न ट्रेनों व प्लेटफॉर्मो पर संदिग्ध व्यक्तियों व शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए चेकिंग चला रही थी।जवानों ने यात्रियों का सामान चेक करते हुये प्लेटफॉर्म संख्या 7/8 के पश्चिमी लोकेशन बॉक्स के समीप पहुँची तो वहा जवानों को एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा एक युवक दिखाई पड़ा जिसकी गतिविधियां जवानों को संदिग्ध लगी।
जीआरपी के जवानों ने युवक पर अपना नजर रखते हुये अन्य यात्रियों के सामानों को चेक करते हुये युवक की तरफ बढ़ रही थी तभी अन्य यात्रियों का समान पुलिस टीम को चेक करता देख युवक वहा से भागने का लगा। तभी जीआरपी टीम ने युवक को दौड़ाकर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और उक्त युवक को पकड़ लिया और पुलिस टीम युवक से प्रारंभिक पूछताछ करना आरंभ कर दी।
पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा जवानों को संतुष्ट जवाब न मिलने पर जीआरपी के जवानों ने उसके सामानों की जामा तलाशी लेना शुरू कर दिया तो जीआरपी के जवानों में युवक की जामा-तलाशी लेना शुरू कर दिये तो उसके पिट्ठू बैग से काफी मात्रा में गाजा बरामद हुआ। जीआरपी के जवानों ने उक्त युवक को पकड़कर जहां जवानों ने युवक से पूछताछ करना शुरू कर दिया पूछताछ के दौरान युवक ने जवानों को पहले अपनी बातों में गुमराह करने की कोशिश किया लेकिन जब जीआरपी के जवानों ने थोड़ी पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करना किया तो कुछ ही पल में टूट गया और वह अपना नाम के (K) कुमार स्वामी पुत्र नागेश्वर राव निवासी इन्द्रापालम गोदावरी आंध्र प्रदेश बताया।
इस तस्कर ने यह भी बताया कि उक्त गाँजे की खेप आंध्र प्रदेश से लेकर दिल्ली जा रहा था, जहा इस गाँजे की खेप की डिलीवरी करनी थी, लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा किए जा रहे चेकिंग को देखते हुए हम यहां से भागने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मियों के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
इस बाबत जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि उक्त युवक विगत काफी माह गाजे की तस्करी के कार्य सम्मिलित था लेकिन सटीक सूचना ना मिल पाने के कारण या हर बार बच जाता था। अबकी बार यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*