जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार से गांजा तस्करी करने वाला अरेस्ट, चंदौली कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा करने पर वह पीछे मुड़कर भागने लगा । इस पर पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल अन्डर पास के सामने दौडाकर अभियुक्त को पकड़ लिया गया ।
 

अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुड़िया बनाकर करता था गांजे की तस्करी

कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा जेल

चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा बिहार से अवैध गांजा की तस्करी कर लोकल क्षेत्रो में पुड़िया बनाकर बिक्री का काम किया जा रहा था ।

बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में कोतवाली टीम द्वारा 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

आपको बता दें कि अमित कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा साहजी के पोखरे के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जिला अस्पताल अन्डर पास के सामने से आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा करने पर वह पीछे मुड़कर भागने लगा । इस पर पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल अन्डर पास के सामने दौडाकर अभियुक्त को पकड़ लिया गया ।

पुछताछ करने पर उसकी पहचान रंजीत कुमार पुत्र स्व० सूर्यदेव निवासी बुढ़‌वाल थाना काराकट जिला रोहतास बिहार के रुप में हुई । जब उस व्यक्ति से भागने के संबंध में पूछा गया तो बताया कि मेरे बैंग में कुछ कपड़े व गांजा है जिसे मैं बिहार से लेकर आया हूँ और इसमें से मैं छोटी छोटी पुडिया बनाकर इधर-उधर बेचता हूँ। गिरफ्तार अभियुक्त के बैंग में पैकेट बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के बैग से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा, 300 रुपये, एक मोबाइल की पैड बरामद हुआ है।

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि रंजीत कुमार को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध  115/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल विजय कुमार सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*