जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गाँजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गांजे की बरामदगी के बाद इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

बनारस का रहने वाला तस्कर अरेस्ट

मुगलसराय पुलिस ने रेलवे डॉट पुल के पास पकड़ा

सारनाथ इलाके के पैगंबरपुर का रहने वाला है रवि कुमार तस्कर
 

चंदौली जिले की  मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 2 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ रेलवे डॉट पुल पड़ाव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बनारस इलाके का रहने वाला यह तस्कर कई सालों से इस काम कर रहा था। 

बताते चलें कि अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों के विरूद्ध  चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को रेलवे डॉट पुल पड़ाव के पास 15 जुलाई को  करीब 04:30 बजे, 2 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । 

इस गिरफ्तार अभियुक्त से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि कुमार पुत्र सुरेन्द्र पटेल पता-ग्राम पैगम्बरपुर थाना सारनाथ जपनद वाराणसी का निवासी बताया गया। इसकी  उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी जा रही है और पिछले कई सालों से इस काम में लिप्त बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि गांजे की बरामदगी के बाद इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में  दीन दयाल पांडेय, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, विवेक कुमार यादव मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*