जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जौनपुर जाकर घर से दबोचा लाया गया गांजा तस्कर, नौगढ़ पुलिस की कार्रवाई

यह नौगढ़ थाने में दर्ज गांजा तस्करी के एक मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी।
 

नौगढ़ पुलिस ने जौनपुर से दबोचा

गांजा तस्करी के मामले में थी तलाश

शातिर तस्कर है दीपक यादव

चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में काफी दिनों से वांछित अभियुक्त को जौनपुर जाकर उसके घर से गिरफ्तार करने में बुधवार को सफलता पाई है। 

नौगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी अतुल कुमार ने एक टीम गठित करके गांजा तस्करी में वांछित चल रहे एक अपराधी को जौनपुर की लाइन बाजार थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 पुलिस ने बताया कि बुधवार को उसकी गिरफ्तारी उसके घर से की गई है। पकड़े गए वांछित अभियुक्त का नाम दीपक यादव पुत्र स्वर्गीय हरीनाथ यादव है। यह जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाने के पचोखर गांव का रहने वाला है। यह नौगढ़ थाने में दर्ज गांजा तस्करी के एक मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी। इस को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल सुरेश कुमार, अमित यादव तथा शैलेश यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*