झोले में छिपा कर गांजा बेचने वाले तस्कर को पकड़ा, ढाई किलो गांजा बरामद
चंदौली कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
शारदा हॉस्पिटल के सामने हुयी गिरफ्तारी
बिहार का रहने वाला है तस्कर
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे दिनांक-17.12.23 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु, अवैध शराब / अवैध गांजा की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर की सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा मय फोर्स के ग्राम शारदा हास्पिटल के सामने कस्बा चंदौली से अभियुक्त के पास से 02 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0सं0 339/2023 धारा- 8/20 एनडीपीसीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विशाल चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम रामेश्वरगंज चलनिया थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 406/22 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना कैंट जनपद कमिश्नरेट वाराणसी
2.मु0अ0सं0 339/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना व जिला चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर गगन राज सिंह के अलावा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्र व चन्द्रशेखर यादव शामिल थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*