जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहर में मिले किशोरी के शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

परिजनो ने आरोप लगाया है कि युवक ने किशोरी का अपहरण कर लिया और बात खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 

अलीनगर थाना इलाके के सराय गांव की है लड़की

गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का शक

दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के पास नहर में मिली किशोरी के शव की शिनाख्त अलीनगर थाना अंतर्गत सराय गांव निवासी श्रेया 14 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही युवक अपने साथियों के साथ मिलकर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और हत्या के बाद शव को फेंक दिया। परिवार के लोगों ने अलीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना अंतर्गत सराय गांव निवासी श्रेया कक्षा 9 वीं की छात्रा थी। गांव के ही एक युवक द्वारा पिछले दिनों बहला- फुसलाकर उसे भगा ले गया। परिजनों ने बच्ची के अचानक गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। इसी बीच बेलवानी गांव के पास किशोरी का शव मिला। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

परिजनो ने आरोप लगाया है कि युवक ने किशोरी का अपहरण कर लिया और बात खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अलीनगर रमेश यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की सही वजह पता चल सकें। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*