जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित वांछित गैंगेस्टर को पुलिस ने दबोचा, भेजा गया जेल

अंकित यादव उर्फ ओमशक्ति यादव पुत्र श्यामजीत यादव निवासी हिंगुतरगढ थाना धानापुर जनपद चन्दौली को मोहरगंज बाजार के पास से  दिनांक 9 अप्रैल 2024  समय 4.30 बजे गिरफ्तार किया है।  
 

धानापुर पुलिस के साथ मिलकर बलुआ पुलिस ने पकड़ा

25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित है अंकित यादव

बुलआ थाने में लगा था गैंगस्टर

चंदौली जिले की बलुआ थाने की पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित वांछित गैंगेस्टर को पकड़ने में सफलता मिली है। गिरफ्तार इनामियां चोर पर थाना बलुआ के अंदर मामले हैं। पुलिस को गैंगेस्टर एक्ट के मामले में उसकी तलाश थी।
बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व थाना बलुआ पुलिस व थाना धानापुर पुलिस द्वारा मुखबिरी सूचना पर 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त 19 वर्षीय अंकित यादव उर्फ ओमशक्ति यादव पुत्र श्यामजीत यादव निवासी हिंगुतरगढ थाना धानापुर जनपद चन्दौली को मोहरगंज बाजार के पास से  दिनांक 9 अप्रैल 2024  समय 4.30 बजे गिरफ्तार किया है।  
आपराधिक इतिहासः-
1.मुकदमा अपराध संख्या- 264/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 265/23 धारा 379/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या-  20/24 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली

इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र के साथ धानापुर के थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह और उनके हमराही शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*