जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंदवा पुलिस ने पकड़ा छेड़खानी सहित कई मामलों का आरोपी, जानिए इसका आपराधिक रिकॉर्ड

कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर के प्राप्त सूचना पर वांछित अभियुक्त गोलू उर्फ गुलमोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी ग्राम कोदई थाना कन्दवा जनपद को पकड़ लिया।
 

कंदवा थाना पुलिस ने टैंपो स्टैंड से पकड़ा

मुगलसराय में दर्ज हैं इसके खिलाफ मामले

कई मामलों में वांछित है गोलू उर्फ गुलमोहम्मद


चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने  अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उसके खिलाफ जिले के थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था। छेड़खानी का यह अभियुक्त मुगलसराय में भी कई मामलों में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी चंदौली टेंपो स्टैंड के पास से की गई है।
बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी थाना कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर के प्राप्त सूचना पर वांछित अभियुक्त गोलू उर्फ गुलमोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी ग्राम कोदई थाना कन्दवा जनपद को पकड़ लिया।

Golu arrested
कंदवा पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 03 नवंबर 2023 को चंदौली टैम्पू स्टैण्ड के पास से इसकी गिरफ्तारी की गयी है। इसकी मुकदमा अपराध संख्या 105/2022 धारा 147/148/149/ 307/332/333 /342/353/395/397/427/504/506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट में तलाश की जा रही थी।  
आपराधिक इतिहास-
1.    मु0अ0सं0- 276/2023 धारा 380/457/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2.    मु0अ0सं0 286/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी के अलावा उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय तथा राम भवन यादव के साथ कांस्टेबल रजत पांडेय शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*