बरियारपुर के ग्राम प्रधान रामा यादव समेत तीन लोग हो गए हैं घायल, हो गया एक्सीडेंट
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत बेन धरौली मार्ग पर खिलची गांव के समीप रविवार की शाम बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में बरियारपुर प्रधान समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
बता दें कि बरियारपुर के ग्राम प्रधान रामा यादव शहाबगंज से आज शाम को अपने गांव रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार में बाइक से आमने सामने टक्कर हो गया। जिसमें प्रधान रामा यादव 45 वर्ष तथा दूसरी बाइक पर बैठी बिहार की एक महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*